भावनगर
शिशु विहार संस्थान में आयोजित नेत्रयज्ञ के माध्यम से 53 जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क नेत्र उपचार दिया गया। संस्था द्वारा आयोजित 510वें प्रभुकृपा नेत्रयज्ञ स्वर्गीय ताराबेन वडोदरिया की स्मृति में सुनीलभाई वडोदरिया की उपस्थिति में तथा 511वें प्रभुकृपा नेत्रयज्ञ स्वर्गीय हीराबा की स्मृति में जनुभाई, हरेशभाई एवं नानकभाई की उपस्थिति में 23 मई को शिशु विहार परिसर में आयोजित किया गया। गुजरात अंधत्व निवारण सोसायटी तथा शिवानंद नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित प्रभुकृपा नेत्रयज्ञ में डॉ. चंद्रकांताबेन मौर्य की टीम द्वारा जांच की गई। सभी को परिसर में स्थित डॉ. मीनाक्षीबेन भरतभाई गरीवाला रेस्तरां में सुबह और दोपहर की चाय उपलब्ध कराई गई। दोपहर के भोजन के बाद 10 जरूरतमंद मरीजों और नौ सहायकों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए विशेष बस से वीरनगर ले जाया गया। शिशु विहार संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने मरीजों को भगवान का रूप मानने की भावना से 1968 से चल रहे प्रभुकृपा नेत्रयज्ञ में सेवा प्रदान की।