तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इटली में ‘ईरानी परमाणु दस्तावेजों’ पर बातचीत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच बेहतर समझ विकसित हुई है। हाल ही में ओमान की मध्यस्थता में अमेरिका-ईरान की अप्रत्यक्ष वार्ता का पांचवां दौर इटली की राधानी रोम में आयोजित की गयी थी । अराघची ने शक्रवार को कहा, ‘’यह अमेरिका के साथ हमारी अब तक की सबसे पेशेवर वार्ताओं में से एक थी… मुझे लगता है कि अमेरिका को अब हमारी स्थिति के बारे में पता चल गया होगा।’’ उन्होंने कहा कि ओमान ने ईरान और अमेरिका को समझौते तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए ‘कार्यप्रणाली तंत्र’ का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि उनके देश को अगले एक या दो दौर की बैठक में अमेरिका के साथ वार्ता में प्रगति की उम्मीद है। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान इजरायल की धमकियों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) से उसकी परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आह्वान कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को अमेरिकी टेलीविजन चैनल सीएनएन ने नवीनतम खुफिया जानकारी से परिचित अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया था कि इजरायल ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। अघारची ने कहा ‘’ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर हमला करने की इजरायली सरकार की धमकियाँ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की जिम्मेदारी उठाने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए इन खतरों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी उपाय करना आवश्यक है। यह भी बहुत महत्वपूर्ण है कि आईएईए इस पर तुरंत विचार करे।’’