फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन’ पर जारी किया है। वहीं, फिल्म की सभी स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे रिलीज किया है। अक्षय कुमार के ट्रेलर पोस्ट पर फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साह दिखा रहे हैं और भविष्यवाणी करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। ट्रेलर की शुरुआत एक क्रूज शिप और नाना पाटेकर की आवाज से होती है। वह एक आदमी रंजीत के बारे में बता रहे होते हैं, जिसने 69 अरब पाउंड की वसीयत छोड़ी है। रंजीत अपनी सारी दौलत के असली हकदार का अनाउंसमेंट करते हैं और कहते हैं कि मेरे इस एम्पायर का असली हकदार मेरी अपनी औलाद है, जिसका नाम है ‘जॉली’। कहानी में ट्विस्ट यहां आता है, इस अनाउंसमेंट के बाद वहां एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन जॉली आ पहुंचते हैं! अब तीनों जॉली संपत्ति को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। इस दौरान काफी मजेदार और हंसी से भरे सीन देखने को मिलते हैं। कहानी में सांस वहां थम जाती है, जब रंजीत का मर्डर हो जाता है। अब फिल्म सिर्फ कॉमेडी नहीं रहती, बल्कि यह एक मजेदार मर्डर मिस्ट्री बन जाती है। यहां दर्शकों के मन में सवाल उठता है कि रंजीत को किसने मारा? कौन है कातिल?