- दूसरी बार मिशन टला; अंतरिक्ष से PM मोदी से कर सकते हैं बातचीत
नई दिल्ली
इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत अब 10 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे। यह मिशन दूसरी बार टाला गया है। सबसे पहले 29 मई को मिशन लॉन्च होना था। बाद में इसे 8 जून को शेड्यूल किया गया था।अब मिशन को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट पर 10 जून को शाम 5:52 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसका ऐलान एक्सिओम-4 मिशन के क्रू मेंबर्स के साथ एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया, जो स्पेस स्टेशन जाने से पहले फिलहाल क्वारंटीन में हैं।एक्सिओम मिशन 4 में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं। इस दौरान अंतरिक्ष में मौजूद शुभांशु से पीएम मोदी बातचीत कर सकते हैं।एक्सिओम 4 मिशन के चालक दल में भारत, पोलैंड और हंगरी के मेंबर शामिल हैं। स्लावोज़ उज़्नान्स्की 1978 के बाद स्पेस में जाने वाले पोलैंड के दूसरे एस्ट्रोनॉट होंगे। टिबोर कापू 1980 के बाद स्पेस में जाने वाले हंगरी के दूसरे एस्ट्रोनॉट होंगे। अमेरिकी की पैगी व्हिटसन का यह दूसरा कॉमर्शियल ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन है।