मुख्यमंत्री ने सिंदूर का पौधा लगाकर ‘सिंदूर वन’ के निर्माण का शुभारंभ किया
• मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘मिशन फोर मिलियन ट्रीज’ अभियान की झांकी और 11 वृक्ष रथों को रवाना किया
• ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की स्मृति में चांदलोडिया वार्ड में सिंदूर के 551 पेड़ों के साथ तैयार किया जाएगा ‘सिंदूर वन’
• पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को मुख्यमंत्री ने पुरस्कार के तौर पर साइकिलें प्रदान कीं
अहमदाबाद
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहमदाबाद में पौधरोपण कर अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के ‘मिशन फोर मिलियन ट्रीज’ अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सिंदूर का पौधा लगाकर अहमदाबाद महानगर पालिका के चांदलोडिया वार्ड में बनने वाले ‘सिंदूर वन’ के निर्माण कार्य का प्रारंभ कराया।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों की स्मृति में तथा भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में चांदलोडिया वार्ड में सिंदूर के 551 पेड़ों के साथ ‘सिंदूर वन’ तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर ‘मिशन फोर मिलियन ट्रीज’ अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार की गई झांकी सहित 11 वृक्ष रथों को रवाना किया। अहमदाबाद महानगर पालिका ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘मिशन फोर मिलियन ट्रीज’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कुल 38 वृक्ष रथ तैयार करेगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सेल की ओर से आयोजित पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर साइकिलें भेंट कीं।
उल्लेखनीय है कि शहर का हरित आवरण बढ़ाने के उम्दा उद्देश्य से अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा ‘मिशन फोर मिलियन ट्रीज’ अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान में मनपा के वृक्ष रथ नागरिकों के घर-घर जाकर निःशुल्क वृक्षारोपण करेंगे। इसके लिए मनपा ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। नागरिक एएमसी सेवा ऐप के माध्यम से भी वृक्षारोपण में सहभागी हो सकते हैं।
यह पहल आने वाले समय में शहर के तापमान और प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित होगी। मनपा द्वारा तैयार किए गए विभिन्न ऑक्सीजन पार्क भी इसी दिशा में शहर का हरित आवरण बढ़ाने के साथ ही नागरिकों की सुविधा और कल्याण में भी वृद्धि कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, लोकसभा सांसद दिनेशभाई मकवाणा, मनपा आयुक्त (प्रभारी) राजकुमार बेनीवाल, विधायक सर्वअमितभाई शाह, हर्षदभाई पटेल, जितेंद्रभाई पटेल, हसमुखभाई पटेल, अमितभाई ठाकर, कौशिकभाई जैन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मनपा के पार्षदगण, पदाधिकारी और कर्मचारी, समस्त वैष्णव वणिक परिवार (एसवीवीपी) के प्रतिनिधि और विद्यार्थियों सहित नागरिक मौजूद रहे।