वडोदरा
गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवीन स्थायी परिसर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” थीम पर आयोजित इस वृक्षारोपण पहल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमाशंकर दूबे ने किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्लास्टिक मुक्त हरित कैंपस के प्रति पूर्ण रूप से सजग है। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ एवं इको क्लब के सहयोग से पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए इस वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कला संकाय के डीन प्रो. हेमंत शर्मा तथा गौहाटी विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ.संजय कुमार सिंह भी बतौर विशिष्ट अतिथि जुड़े। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. एच बी पटेल, प्रो. भावना पाठक एवं अन्य शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।