प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश भाड़े के हत्यारों से कराई हत्या
सोनम सहित 5 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझती जा रही है. मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी. हत्या के बाद सोनम मेघालय से गाजीपुर भाग गई और दबाव में आकर सरेंडर कर दिया. मेघालय के डीजीपी ने बताया कि इस मामले में सोनम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल सोनम उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही उसे मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. राजा रघुवंशी और सोनम की 11 मई 2025 को शादी हुई थी. इसके 9 दिन बाद 20 मई को ये कपल हनीमुन के लिए मेघालय रवाना हो गया. सोनम ने ही हनीमुन के लिए शिलांग जाने की प्लानिंग की था. उन्होंने ही होटल से लेकर टिकट की बुकिंग की थी. पुलिस के मुताबिक इस हत्या का प्लानिंग का पहला स्टेप यही था.दोनों 23 मई को शिलांग में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, नोंग्रियाट गांव घूमने गए. इस दिन दोनों अचानक लापता हो गए. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया. अगले दिन 24 मई को उन्होंने जो किराए की स्कूटी ली थी वो सोहरा के पास एक सुनसान जगह पर लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने लापता दंपति का मामला दर्ज किया.राजा और सोनम के परिवार वाले शिलांग पहुंच गए. स्थानीय पुलिस ने दोनों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. 2 जून 2025 को वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक गहरी खाई में पुलिस को राजा का शव मिला. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हो गई. उसकी मौत सिर में गहरी चोट ऊपर से धक्का देने के कारण हुई थी.राजा का शव तो मिल गया, लेकिन सोनम अभी भी गायब थी. पुलिस को अब इस हत्या को लेकर सोनम पर शक पुख्ता होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी. मेघालय पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने 8-9 जून की रात बढ़ते दबाव के चलते गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया.पुलिस ने दावा किया है कि सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नाम के एक शख्स से था, जबकि उसकी शादी राजा रघुवंशी से हो गई थी. उन्होंने बताया कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि सोनम अक्सर राज कुशवाह से बात करती थी. अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के तीन से चार लोगों की पहचान की गई है, जो किलर थे.पुलिस के मुताबिक राज शिलांग नहीं आया और वो फोन पर संपर्क बनाए हुए था. पुलिस ने बताया, “तीन किलर आकाश, विशाल और आनंद शिलांग में मौजूद थे. सोनम जानबूझकर राजा को सुनसान इलाके में लेकर गई, जिसके बाद तीनों ने राजा की हत्या कर दी. हत्या के बाद आकाश, विशाल और आनंद शिलांग से गुवाहाटी गए और यहां तीनों अलग-अलग हो गए.”सूत्रों के मुताबिक सोनम न केवल राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी, बल्कि अपनी लोकेशन भी भेज रही थी जो आनंद आकाश और विशाल तक पहुंच रही थी।
इस पूरे क्रिमिनल ऑपरेशन के दौरान राज इंदौर से ही सोनम और आनंद आकाश और विशाल से संपर्क में था.मेघालय पुलिस ने 8 तारीख की सुबह इंदौर पुलिस को सूचना दी की राजा रघुवंशी हत्याकांड में जिन तीन पर शक है वह इंदौर मैं मौजूद है.टेक्निकल सर्विलांस और कई जगहों की सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस सबसे पहले ललितपुर पहुंची वहां से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. पांचवे आरोपी आंनद को सागर से गिरफ्तार किया गया।
उम्र में पांच साल छोटा है प्रेमी राज
बताते चलें कि इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक युवक राज कुशवाह काम करता था. वह उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा है, लेकिन फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था. अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने वह ऑफिस आती थी. इसी दौरान राज कुशवाह और सोनम की नजदीकियां बढ़ीं. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी कई बार दोनों को बात करते देखा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना आगे बढ़ जाएगा कि सोनम शादी के बाद अपने पति की जिंदगी से ही खिलवाड़ कर देगी.
सोनम जुर्म से कर रही इनकार
सोनम का बयान सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि उसके पति की अज्ञात लोगों ने हत्या की है और उसका तो अपहरण कर लिया गया था. सोनम ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या के बाद बदमाशों ने मुझे अगवा किया और एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में कार में बैठाकर एक ढाबे पर छोड़ दिया.
सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बताया 100 प्रतिशत बेगुनाह
सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, ‘‘मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है. हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय पुलिस मेरी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है क्योंकि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है।