गुजरात हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनिता अग्रवाल ने न्यायाधीश नेरनहल्ली श्रीनिवास संजय गौड़ा को शपथ दिलाई
गांंधीनगर । गुजरात हाईकोर्ट में न्यायाधीश नेरनहल्ली श्रीनिवास संजय गौड़ा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनिता अग्रवाल ने न्यायाधीश नेरनहल्ली श्रीनिवास संजय गौड़ा को गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। गुजरात हाईकोर्ट की प्रथम कोर्ट में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी सहित वरिष्ठ वकील और अधिकारी उपस्थित रहे। यहां उल्लेखनीय है कि कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नेरनहल्ली श्रीनिवास संजय गौड़ा को भारत के राष्ट्रपति द्वारा गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।