रेमडेसीवीर और टोसीलिज़ुमैब देने के बाद भी नहीं बची जान
अहमदाबाद
गुजरात में दिन-ब-दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच, अहमदाबाद में कोरोना से 16 साल की एक किशोरी की मौत होने का मामला सामने आया है। किशोरी 4 जून से सोला अस्पताल में इलाज करा रही थी। कोरोना की लंबी बीमारी के बाद किशोरी की मौत होने से परिवार में शोक का माहौल छा गया है। सोला अस्पताल में किशोरी को इलाज के दौरान रेमडेसीवीर और टोसीलिज़ुमैब देने के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में अभी भी कोरोना के 3 मरीज इलाज करा रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया है। गुजरात में अब तक कोरोना से कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से एक महिला गर्भवती थी।