विसावदर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
विसावदर । विसावदर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल जी की प्रेरक उपस्थिति में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद राजेशभाई चूड़ासमा, विसावदर उपचुनाव के प्रभारी व विधायक जयेशभाई रादड़िया ने प्रासंगिक संबोधन किया। सी.आर. पाटिल जी ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के सहयोग से 156 सीटें जीतने में सफलता प्राप्त की। दिल्ली से आए विपक्षी नेता ने पत्रकारों से कहा था कि लिख लो, इस बार उनकी सरकार बनेगी, लेकिन मैं आज पत्रकारों से कहता हूं कि लिख लो, दिल्ली वालों के 136 उम्मीदवारों की जमानत गुजरात की जनता ने जब्त कर ली थी। दिल्ली के लोगों को भी विकास कार्यों के लिए 10 साल इंतजार करना पड़ा। दिल्ली के उस नेता ने दावा किया था कि जब तक मैं जिंदा हूं, भाजपा मुझे हरा नहीं सकती, लेकिन उनके जीते-जी भाजपा ने उन्हें भी हरा दिया। पाटिल ने आगे कहा कि यदि कोई सोचता है कि भाजपा विसावदर सीट नहीं जीत सकती, तो उसे फिर से सोचने की जरूरत है। पिछले चुनाव में विसावदर की जनता ने जिस नेता को वोट दिया था, वह भाजपा का कार्यकर्ता था, लेकिन विधायक बनने के बाद वह विसावदर के विकास कार्यों के लिए भाजपा में वापस आ गया। उपचुनाव में विपक्षी नेता ने फॉर्म भरा, लेकिन पूरे गुजरात से एक भी नेता उनके समर्थन में नहीं आया। भाजपा के उम्मीदवार के फॉर्म भरने के समय गुजरात के मुख्यमंत्री आए थे, जो यह दर्शाता है कि विसावदर के विकास के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता है। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी साहब के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है, केवल विसावदर की प्रगति में बाधा आ रही है। विधानसभा चुनाव में गलती हो सकती है, मतदाताओं ने प्रयोग किया होगा, लेकिन इस बार कोई गलती न हो। देश के साथ प्रगति के पथ पर विसावदर भी अग्रणी रहे, इसके लिए भाजपा के उम्मीदवार को जिताना है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी हारना नहीं सीखा, और हारने के बाद उस क्षेत्र को छोड़ देना भी नहीं सीखा। जब भाजपा का उम्मीदवार खड़ा होता है, तो पूरी पार्टी उसके साथ खड़ी होती है, और उम्मीदवार जो वचन देता है, उसे पार्टी पूरा करती है। कुछ लोग गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश करेंगे, लेकिन विसावदर की जनता चालबाजी को समझती है। जिनका आधार गलत है, उनके भ्रम में न आएं। जिस पार्टी का गुजरात में कोई ठिकाना नहीं है, जिसके 136 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो चुकी है, उस पार्टी पर जनता फिर से भरोसा नहीं करेगी।
चैतर वसावा को भाजपा से टिकट चाहिए था, नहीं मिला तो वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। विसावदर उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार कीर्ति पटेल को जिताने का संकल्प लें। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्रियों राघवजीभाई पटेल, कुंवरजीभाई बावलिया, मुलुभाई बेरा, मुकेशभाई पटेल, सांसद राजेशभाई चूड़ासमा, विधायक व विसावदर उपचुनाव के प्रभारी जयेशभाई रादड़िया, उपाध्यक्ष गोरधनभाई झड़फिया, प्रदेश महामंत्री विनोदभाई चावड़ा, भूपतभाई भायाणी, कनुभाई भालाला, विधायक जगदीशभाई मकवाना, जे.वी. काकड़िया, जनकभाई तलाविया, पूर्व विधायक हर्षदभाई रिबड़िया, जिला अध्यक्ष चंदुभाई मकवाना, डॉ. भरतभाई बोगहरा, प्रदेश मंत्री रघुभाई हुंबल सहित जिला और प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।