- इस अवसर पर प्राथमिक मुद्दों के समाधान के लिए स्थानीय काउंसलर इकबाल शेख का सार्वजनिक सम्मान किया गया
अहमदाबाद । गोमतीपुर के मगनकुमार की चाली में ज्येष्ठ सुदी 11 को महाकाली माता और बलियादेव महाराज का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया है। इसल अवसर पर गोमतीपुर में बड़ी संख्या में धार्मिक श्रद्धालुओं के साथ बहुत धूमधाम से घोड़ागाड़ी, बैंड बाजा और डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद निज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस शुभ अवसर पर मंदिर के प्रांगण और क्षेत्र के प्राथमिक मुद्दों के समाधान के लिए स्थानीय काउंसलर इकबाल शेख का सार्वजनिक सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जीतुभाई वाघेला, कासम शेख, अमृतभाई लीला आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का सफल संचालन भरतभाई अडियल, तुलसीभाई, पूनमभाई, धर्मेशभाई और जगजीवनभाई ने किया।