गांधीनगर । गुजरात राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षण सहायक भर्ती-2024 के तहत दिनांक 05 जुलाई को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट-2 (PML-2) जारी की गई है। PML-2 में शामिल उम्मीदवार दिनांक 07/07/2025 की रात 11:59 बजे तक कुल 1344 रिक्त पदों के लिए स्कूल चयन कर सकते हैं। इसके संबंध में विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं।PML-2 में शामिल उम्मीदवारों के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिकतम स्कूलों का चयन करना हितकारी होगा। समय सीमा में ऑनलाइन चयन न करने वाले या कम चयन करने के कारण यदि कोई उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाता है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

