भावनगर । भावनगर के महुवा में एक दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। रमेशभाई वीराभाई डोलासिया (45) और उनकी पत्नी भारतीबेन रमेशभाई डोलासिया (40) की उनके दामाद अजय राजूभाई भील (30) ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, अजय अपनी पत्नी के मायके में रहने को लेकर सास-ससुर से बहस कर रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि अजय ने गुस्से में उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अजय फरार हो गया। बताया जा रहा है कि अजय और उसकी पत्नी के बीच अनबन थी, और उसकी पत्नी तीन बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

