वापी ।वलसाड जिले के वाल्साड में स्थानीय क्राइम ब्रांच ने गीतानगर में एक नकली पुलिस कांस्टेबल को शराब के जखीरे के साथ पकड़ा। आरोपी के पास से 17 शराब की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस को गंध न जाए और शराब की तस्करी करने के लिए उसने पुलिस सब-इंस्पेक्टर का यूनिफॉर्म बनवाया था और नकली पुलिस कांस्टेबल का पहचान पत्र बनाकर उसका उपयोग कर रहा था। वह दमण से शराब का जखीरा अहमदाबाद अपने घर ले जाकर खुदरा बिक्री करता था। आरोपी अहमदाबाद पुलिस हेडक्वार्टर के एमटी विभाग में अनुबंध पर आउटसोर्स ड्राइवर के रूप में कार्यरत है। स्थानीय क्राइम ब्रांच के कनकसिंह दयातर और उनकी टीम ने रविवार को वाल्साड के गीतानगर क्षेत्र में सड़क के पास पुलिस सब-इंस्पेक्टर का यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उसके पास जाकर पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस को और शक हुआ। इस व्यक्ति ने सब-इंस्पेक्टर का यूनिफॉर्म पहना था और उसके पास से पुलिस कांस्टेबल का पहचान पत्र भी मिला। हालांकि, पुलिस ने उसके पास मौजूद लेदर बैग और प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली तो उसमें 17 शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने गांधीनगर पुलिस हेडक्वार्टर के एमटी विभाग में जांच की, जिसके बाद यह व्यक्ति नकली पुलिस कांस्टेबल निकला। पुलिस ने आरोपी कृष्णराज मूलजीभाई गोहिल (उम्र 46, निवासी: श्याम दर्शन एवेन्यू, अहमदाबाद) को गिरफ्तार कर शराब का जखीरा जब्त कर लिया।

