- मेयर मीराबेन पटेल ने पोर गांव के तालाब से कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गांधीनगर । गांधीनगर महानगरपालिका ने मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग शुरू कर दिया है। मेयर मीराबेन पटेल ने पोर गांव के तालाब से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन द्वारा दुर्गम क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा। बड़े तालाबों, इमारतों की छतों, सीवेज नहरों और खुली नालियों जैसे क्षेत्रों में मच्छर पैदा होने वाले स्थानों की पहचान की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की मदद से प्राप्त तस्वीरों को गूगल मैप पर लोकेट किया जाएगा। जिन स्थानों पर ज़मीनी टीम की पहुँच संभव नहीं है, वहाँ ड्रोन द्वारा दवा का छिड़काव किया जाएगा। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मच्छर पैदा होने वाले स्थानों की विस्तृत जानकारी, एरियल फोटोग्राफ और अक्षांश-देशांतर (लैटिट्यूड-लोंगिट्यूड) के साथ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इस जानकारी के आधार पर ज़मीनी टीम और ड्रोन टीम को काम सौंपा जाएगा। यह मलेरिया उन्मूलन मिशन 2030 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा ।
और गांधीनगर को मच्छर जनित रोगों से मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

