- हिन्दी विद्यालय शाहपुर एवं नारायणी हाईट्स के चैयरमेन गोपीराम गुप्ता ने श्री कृष्णपियारी जी को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
अहमदाबाद
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट (कर्णावती भवन) के वार्षिकोत्सव पर कर्णावती नगर में तीन दिवसीय उत्सव “नानी बाई रो मायरो” का सोमवार को समापन हुआ। अहमदाबाद के जोधपुर टेकरा क्षेत्र में स्थित कॉर्पोरेशन हॉल में चले इस उत्सव में वृन्दावन से पधारी पूज्या श्री कृष्णपियारी जी ने अपने प्रवचनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस पूरे आयोजन में आकर्षक तौर तरीके से उनके साथ पधारी टीम के साथियों द्वारा प्रसंग अनुरूप मंच प्रस्तुति होने से श्रोता गणों को नरसी महेता द्वारा नानीबाई का मायरा की प्रस्तुति को श्रवण करने के साथ साथ जीवंतरूप में देखने का अनुपम लाभ प्राप्त हो रहा है । इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ समाज के कई एक अग्रणी महानुभावों के साथ साथ समाज के व्यक्तियों की उपस्थिति काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान समाज के अग्रणी नारायणी हाइट्स के प्रबंधन्यासी गोपीराम गुप्ता द्वारा पूज्या कृष्णपियारी को दुपट्टा ओढाकर एवं “राधे राधे” तथा “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का विशेष सुंदर चिन्ह (मोमेंटो) अर्पण कर स्वागत किया गया । कृष्णपियारी ने भी गोपीराम गुप्ता को दुपट्टा प्रदान कर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के प्रमुख मदनलाल गुप्ता का भी स्वागत गोपीराम गुप्ता द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया। सुप्रसिद्ध समाज सेवी एवं शहर के सर्व प्रथम हिंदी माध्यम के विद्यालय तथा परमहंस श्री गणेश जी पंडित मेमोरियल ट्रस्ट अहमदाबाद के मैने
जिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने इस विशेष अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गणों एवं कमेटी के सभी सदस्यगणों को इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी। गौर है कि श्याम सेवा ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी सहित शहर के कई अग्रणी महानुभाव समाज को अपनी सुंदर सेवाएं प्रदान कर रहे है जिनमें अशोक गुप्ता (सी.ए) का मार्गदर्शन श्री श्याम सेवा ट्रस्ट को विशेष रूप से प्राप्त हो रहा है ।

