- दो दिवसीय प्रदर्शनी में 2 हजार लोगों ने शिरकत की
अहमदाबाद । FTS महिला समिति अहमदाबाद ने पहली बार “FTS बाज़ार लाइफस्टाइल प्रदर्शनी” का सफल आयोजन किया। यह दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी द ग्रैंड भगवती में आयोजित की गई, जिसमें कुल 85 स्टॉल लगाए गए। इस प्रदर्शनी में अहमदाबाद के अलावा सूरत, मुंबई, इंदौर, राजकोट, लुधियाना और कोलकाता जैसे विभिन्न शहरों से भी स्टॉल लगाए गए थे, जिससे यह एक बहु-शहरी अनुभव बन गया। FTS महिला समिति की अध्यक्ष विनीता डाड ने बताया कि प्रदर्शनी में खूबसूरत ज्वैलरी, स्टाइलिश ड्रेस, डिज़ाइनर साड़ियाँ, सूट्स, आकर्षक राखियाँ, गिफ्ट आर्टिकल्स, पर्स, बेड शीट्स, होम डेकोर आइटम्स और कई अन्य आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित किए गए
थे। समिति की सचिव संगीता मानधनिया ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी का उद्घाटन सुप्रसिद्ध आरजे देवकी के कर-कमलों से हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में अपर्णा मित्तल (मुख्य आयकर आयुक्त), विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता सोमानी (निदेशक TGB), सम्मानीय अतिथि के रूप में हनुमान प्रसाद गुप्ता (चेयरमैन श्याम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज एवं संरक्षक FTS अहमदाबाद चैप्टर), उर्मिला कलंत्री (संस्थापक अध्यक्ष महिला समिति एवं FTS अहमदाबाद चैप्टर अध्यक्ष) और सुप्रसिद्ध गुजराती फिल्म अभिनेत्री दीक्षा जोशी उपस्थित रहीं। कोषाध्यक्ष रीटा रस्तोगी, प्रदर्शनी समिति प्रभारी सुनीता कलंत्री, सह-प्रभारी कुसुम बाजोरिया और मीनल डागा, वैशाली माहेश्वरी और सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है कि समिति इतनी सफल प्रदर्शनी का आयोजन कर सकी। जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शनी में करीब 2000 लोगों ने शिरकत की, जो इसकी व्यापक सफलता को दर्शाता है।

