अहमदाबाद । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस सर्वेक्षण में गुजरात के अहमदाबाद शहर ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, भोपाल शहर ने दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि लखनऊ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। भोपाल पिछले साल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर था और लखनऊ ने भी 44वें पायदान से छलांग लगाई है. इंदौर समेत 15 शहरों को सुपर स्वच्छता लीग में शामिल किया गया है।

