गांधीनगर । गुजरात शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं सामान्य स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा में 1-2 विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए आयोजित पूरक परीक्षा का परिणाम कल, 17 जुलाई को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएँगे। शिक्षा मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।छात्र सुबह से ही बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा, आप अपना सीट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर भेजकर भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

