लेटर भेजूंगा और इंडोनेशिया जैसा समझौता हो जाएगा
अपनी शर्तों पर बात करे भारत:ईएसी-पीएम
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रेड डील को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकी उत्पादों को जल्द भारत के बाजारों में पहुंच मिलने वाली है। उन्होंने दावा किया है कि इंडोनेशिया फॉर्मूले वाली डील भारत के साथ भी होगी। अमेरिकी उत्पादों पर भारत में भी जीरो टैरिफ लगेगा।ट्रम्प ने मंगलवार को इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया था। 1 अगस्त से इंडोनेशिया से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 19% टैरिफ चुकाना होगा। वहीं, अमेरिकी सामानों पर इंडोनेशिया में कोई टैरिफ नहीं देना होगा।ट्रम्प ने कहा- हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं। हमारा एक और समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा, तो वो समझौता हो जाएगा। ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने तय किया है कि 1 अगस्त से अधिकतर आयातों पर शुल्क बढ़ा दिए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि जो देश अमेरिका के साथ जल्दी समझौता नहीं करेंगे, उनके सामानों पर अमेरिका ज्यादा टैक्स लगाएगा।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इंडोनेशिया की तरह भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने संबंधी बयान आने के बाद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. ईसी-पीएम के चेयरमैन एस महेंद्र देव ने गुरुवार को कहा है कि भारत को राष्ट्रीय हित के मद्देनजर अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत करनी चाहिएउन्होंने उम्मीद जताई की फ्री टेड एग्रीमेंट्स (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने के बाद भारत को टैरिफ के मामले में दूसरे देशों की तुलना में बढ़त मिलेगी और इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा..वहीं, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह एक ऐसा मामला है, जिस पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा चल रही है. जब कोई बात अंतिम रूप ले लेगी, तो हम जानकारी साझा करेंगे.”

