अंबाजी
अंबाजी के गब्बर पर रोप-वे 5 दिनों तक बंद रहेगा। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, 21 से 25 जुलाई तक रोप-वे सेवा बंद रहेगी। इसके चलते भक्तों को गब्बर पैदल चढ़ना होगा। अंबाजी में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं, और कई लोग गब्बर चढ़ने के लिए रोप-वे का उपयोग करते हैं। समय-समय पर रोप-वे का रखरखाव भी बहुत जरूरी होता है। अब रोप-वे के मेंटेनेंस कार्य के कारण अगले 5 दिनों तक यह सेवा बंद रहेगी। यानी 21 से 25 जुलाई तक रोप-वे सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान भक्तों को गब्बर पैदल चढ़ना होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई से रोप-वे सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

