अहमदाबाद । गुजरात यूनिवर्सिटी के सबसे अधिक मांग वाले इंटीग्रेटेड कोर्सेज एमबीए (MBA) और एमएससी आईटी (MSc IT) में इस साल 50 प्रतिशत फीस वृद्धि की गई है.इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 80 से 85 प्रतिशत अंक आवश्यक होते हैं. इन कोर्सेज की फीस अब तक प्रति सेमेस्टर 9,500 रुपये थी, यानी वार्षिक फीस 19,000 रुपये थी. लेकिन इस साल अचानक फीस बढ़ा दी गई है. अब प्रति सेमेस्टर फीस बढ़ाकर 14,750 रुपये और वार्षिक फीस 29,500 रुपये कर दी गई है, जिसमें परीक्षा सहित सभी खर्च शामिल हैं. पिछली बार फीस वर्ष 2011 में बढ़ाई गई थी. 14 साल से फीस नहीं बढ़ने के कारण निजी विश्वविद्यालयों की तुलना में इंटीग्रेटेड स्तर के इन कोर्सेज में अब 14 साल बाद फीस वृद्धि आवश्यक है. लेकिन एक साथ 50 प्रतिशत की फीस वृद्धि से छात्रों पर
बोझ बढ़ेगा। gujaratvaibhav.com

