- एलएलएम और एमबीए संकाय के 250 छात्रों को मिलेगी डिग्री
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशिष्ट विजन के साथ राज्य में स्थापित गुजरात मैरीटाइम यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह शनिवार, 19 जुलाई को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। वे 8 छात्राओं सहित कुल 13 छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित भी करेंगे। गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के औरा ऑडिटोरियम में शनिवार शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलएम) संकाय के 188 और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) के 62 छात्रों को डिग्री प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। गुजरात मैरीटाइम यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और राज्य के मुख्य सचिव पंकज जोशी इस दीक्षांत समारोह में छात्रों को शपथ दिलाएंगे और अध्यक्षीय संबोधन भी देंगे।

