अंबाजी ।जय अंबे भाद्रवी पूर्णिमा महामेला-2025 शक्तिपीठ अंबाजी में आगामी 1 सितम्बर से 7 सितम्बर 2025 तक भाद्रवी पूर्णिमा महामेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस महामेले में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा पदयात्रियों की सेवा का भगीरथ कार्य किया जाता है। आगामी भाद्रवी पूर्णिमा महामेला 2025 में सेवा शिविरों का आयोजन करने वाले सभी आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से अध्यक्ष श्री श्री आरासूरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट, अंबाजी और कलेक्टर, बनासकांठा की अध्यक्षता में आगामी 22/07/2025 को अंबाजी में कालिदास मिस्त्री भवन (मेवाड़ा सुथार धर्मशाला), अंबाजी, अंबाजी-दांता रोड में एक बैठक आयोजित की गई है। सभी सेवा शिविरों के प्रतिनिधियों से नवीनतम विवरणों के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

