चेन्नई। तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विरुधुनगर जिले के अंडियापुरम गांव स्थित मरियम्मल फायरवर्क्स में लगभग 50 मजदूर पटाखे बनाने के काम में लगे थे। सोमवार दोपहर एक वर्किंग शेड में अचानक धमाका हो गया, जिसमें तीन मजदूर की मौत हो गई।
सीएम स्टालिन अस्पताल में भर्ती
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन की तबीयत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके कुछ टेस्ट हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। डॉक्टर ने सीएम हेल्थ अपडेट साझा किया है।
भारत में पहली बार डिकोड हुआ ब्लैक बॉक्स : विमानन मंत्री
नई दिल्ली
एअर इंडिया के विमान हादसे की जांच को लेकर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को बताया कि भारत में पहली बार ब्लैक बॉक्स को डिकोड किया गया है। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नायडू ने कहा, जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और उसकी प्रारंभिक रिपोर्ट भी आ चुकी है। पहले जब ब्लैक बॉक्स को थोड़ा भी नुकसान होता था, तो उसे डिकोड करने के लिए निर्माता देश भेजा था। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि ब्लैक बॉक्स को भारत में डिकोड किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की तारीफ करते हुए कहा कि यह निष्पक्ष तरीके से काम करती है। उन्होंने कहा, मैं देश को यह बताना चाहता हूं कि एएआईबी पूरी तरह नियम आधारित और निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाता है। उन्होंने आगे कहा, मैंने कई लेख देखे हैं, केवल भारतीय मीडिया में ही नहीं, बल्कि पश्चिमी मीडिया में भी, जो अपने-अपने नजरिए को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। हम जांच तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं। हम केवल सच के साथ खड़े रहना चाहते हैं और वह सच तभी सामने आएगा, जब जांच पूरी होगी।

