अहमदाबाद । पश्चिम रेलवे अहमदाबाद के रिटायर्ड वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज रिटायर्ड रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन अहमदाबाद के तत्वावधान में त्रैमासिक बैठक का आयोजन ओसफिशियस वैंकटहॉल तपोवन सर्किल गांधीनगर रोड अहमदाबाद में ए.के. पाण्डेय सचिव के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर दो रिटायर्ड रेलवे अधिकारी, जिन्होंने 75 वर्ष पूर्ण किए हैं, एल.के. डामोर तथा ए.के. अगल को पत्नी सहित शॉल पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया तथा मई, जून एवं जुलाई माह में जिनका जन्मदिवस था ऐसे 30 अधिकारियों व उनकी पत्नियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला समिति की सदस्यों द्वारा तीज (हरियाली तीज) महोत्सव को बहुत ही रंगारंग प्रस्तुत देकर, सावन और तीज के गीत हाकर गौर नृत्य प्रस्तुत करके तीज मनाई गई। इस अवसर पर करीब 70 रिटायर्ड रेलवे अधिकारी एवं उनकी पत्नियां उपस्थित थीं।

