गांधीनगर-पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ गांधीनगर में आज विद्यार्थी परिषद का पद अलंकरण समारोह रंगारंग एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह में नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बैज और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें अपने-अपने पदों की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों को जागृत करना है। मुख्य अतिथि डॉ. ममता सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को विद्यालय व्यवस्था में सक्रिय सहभागिता निभाने और नेतृत्व कौशल विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया। इस आयोजन में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों में उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली। समारोह में सभी सदन प्रभारी एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रश्मि जैन बायती ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री बी. बाली द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही, जो उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करती है।

