अहमदाबाद: श्री संकटमोचन महावीर हनुमान मंदिर रांचरडा में आज मंगलवार 22 जुलाई को कुल 300 बालकों ने एक साथ हनुमान चालीसा का मंगल पाठ किया। पाठ के दौरान मंदिर के पवित्र प्रांगण में दिव्य ऊर्जा का अनुभव हुआ। यह जानकारी डॉ. प्रवीण गर्ग ने देते हुए बताया कि यह मंदिर देश का मात्र चौथा ऐसा दिव्य मंदिर है जहां हनुमानजी की प्रतिमा विशिष्ट रूप से विश्राम करती अवस्था में स्थापित हुई है जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण तथा आकर्षण का केन्द्र बना है।

