अहमदाबाद । भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को निगम के समूचे देश भर में फैले निगम के विभिन्न कार्यालयों के राजभाषा कार्मिकों हेतु दो दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आरम्भ “होटल फ़र्न रेजीडेंसी” में हुआ , जिसमें खाद्य निगम के विभिन्न कार्यालयों से 86 अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैंI कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार, कार्यकारी निदेशक, राजभाषा मुख्यालय तथा निगम के अन्य वरिष्ठ मंचासीन अधिकारी ओम प्रकाश डाणी, मुख्य महाप्रबंधक, मुख्यालय तथा रमण लाल मीना , क्षेत्रीय कार्यालय गुजरात के कर-कमलों द्वारा किया गया । आमंत्रित अतिथियों का स्वागत संबोधन महाप्रबंधक, गुजरात क्षेत्र रमण लाल मीना द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक राजभाषा अजय कुमार ने तथा मुख्य महाप्रबंधक, राजभाषा मुख्यालय ओम प्रकाश डाणी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन प्रस्तुत किए। पहले दिन के उद्घाटन सत्र के पश्चात मुख्यालय के उप महाप्रबंधक राजभाषा एच एम के दीक्षित ने संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली पर चर्चा की ।

