अहमदाबाद
आगामी गणेशोत्सव के लिए, अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने पहली बार गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां बनाने और बेचने का फैसला किया है। ये मूर्तियां AMC के ढाेरवाड़े (पशुशाला) की गायों के गोबर से तैयार की जाएंगी। AMC की वार्ड ऑफिसों, साबरमती रिवरफ्रंट, बगीचों, फूड कोर्ट और भीड़भाड़ वाली जगहों पर इन मूर्तियों की बिक्री होगी। इसके अतिरिक्त, लोग फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से भी इन्हें खरीद सकेंगे। मूर्तियों के साथ पूजा सामग्री भी उपलब्ध होगी। इनकी कीमतें रु.300 से रु.600 तक होंगी। स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दाणी और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर मीरान्त पारिख ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल पर वोकल’ और ‘RRR’ (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) कॉन्सेप्ट को बढ़ावा देगी।

