गांधीनगर । राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने शुक्रवार को पाटण में स्टेट फ्रोजन सीमेन प्रोडक्शन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट रामनगर का दौरा किया। देशी गाय की नस्ल सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत और प्रतिबद्ध राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीमेन सेक्सिंग इंस्टिट्यूट में विशेषज्ञों के साथ फ्रोजन सीमेन उत्पादन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग की पहल पर गुजरात पशुधन विकास बोर्ड द्वारा संचालित स्टेट फ्रोजन सीमेन प्रोडक्शन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पाटन में कार्यरत है। इस बायो-सिक्योरिटी ज़ोन में प्रयोगशाला, बोवाइन सीमेन सेक्सिंग इंस्टिट्यूट, 192 सांडों की क्षमता वाले 8 शेड, सीमेन कलेक्शन शेड तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस बायो-सिक्योरिटी ज़ोन में भारत सरकार द्वारा निर्देशित सभी कड़े जैव-सुरक्षा संबंधित उपायों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
इस केंद्र में उच्च नस्ल और उत्तम गुणवत्ता वाले सांडों के फ्रोजन सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान के लिए डॉज का उत्पादन किया जाता है तथा पूरे राज्य में पशुपालकों के दूधारू पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान हेतु श्रेष्ठ सीमेन डॉज वितरित करने वाली संपूर्ण गुजरात राज्य की एकमात्र संस्था के बारे में राज्यपालश्री आचार्य देवव्रतजी ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की। राज्यपालश्री ने कई आवश्यक सुझाव भी दिए। इस संस्था को भारत सरकार की सेंट्रल मॉनिटरिंग यूनिट द्वारा स्थापना से लेकर अब तक लगातार “A” ग्रेड प्रदान किया गया है। हाल ही में आधुनिक अनुसंधानों के परिणामस्वरूप स्थापित लिंग निर्धारण सीमेन डॉज उत्पादन की प्रक्रिया भी इस संस्था में जून 2021 से शुरू की गई है। जिसके माध्यम से गाय-भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा 90 फीसदी से भी अधिक अनुपात में बछड़ी प्राप्त की जा सकती है। गुजरात सरकार द्वारा भी इस तकनीक का व्यापक उपयोग किसानों के हित में किया जा सके, इस उद्देश्य से हाल ही में सरकार के अधीन कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों से पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान हेतु केवल 50 रुपए प्रति डॉज की दर से सेक्स सॉर्टेड सीमेन डॉज सेवा प्रदान की जा रही है। राज्यपालश्री आचार्य देवव्रतजी ने अधिक से अधिक पशुपालकों को सेक्स-सॉर्टेड सीमेन योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया। इस दौरान पशुपालन निदेशक डॉ. फाल्गुनीबेन ठाकोर, कलेक्टर तुषार भट्ट, जिला पुलिस अधीक्षक वी.के. नाई, जिला विकास अधिकारी वदनसिंह बोडाणा, वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी डॉ. राकेश पटेल, सहायक निदेशक डॉ. प्रदीप पटेल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हसमुख जोशी तथा अन्य अधिकारी एवं महानुभाव उपस्थित रहे।

