अहमदाबाद । गुजरात विद्यापीठ में 27 जुलाई को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में नई तालीम संघ का 36वां द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित होगा। इस आयोजन में पूरे गुजरात से नई तालीम संस्थाओं के 200 से 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढाँचे के आलोक में नई तालीम-केंद्रित शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक विचार-मंथन करना है। यह जानकारीसंघ के मंत्री, प्रो. दीपुबा देवड़ा ने दी है।

