वडोदरा । मुंबई के बहुचर्चित साजिद अपहरण मामले के वांछित आरोपी दीपक नंदकिशोर शर्मा को वडोदरा की बापोद पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध में दसवें आरोपी के रूप में दीपक नंदकिशोर शर्मा वांछित था। मुंबई क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दीपक शर्मा अपनी पत्नी के साथ न्यू वी.आई.पी रोड पर स्थित मोतीपार्क में रहता है। जिसके बाद पुलिस टीमों को दीपक शर्मा अपने घर पर ही मिल गया। और घर की तलाशी लेने पर लोहे की अलमारी से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले। दिपो जाड़ियो उर्फ दीपक नंदकिशोर शर्मा एक आदतन अपराधी है जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ दहिसर फायरिंग केस (मुंबई) सहित 10 से अधिक अपराध दर्ज हैं। चार साल तक फरार रहने के बाद दीपक कुछ दिन पहले ही वडोदरा आया था।

