सूरत । सूरत के मोटा वराछा इलाके के सुमेरु सिटी मॉल से पुलिस ने छापा मारकर नकली उत्पादों को बेचने वाले एक डुप्लीकेट कॉस्मेटिक गोदाम का भंडाफोड़ किया। कंपनी के ही एक कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगाने पर इस डुप्लीकेट कॉस्मेटिक गोदाम का पर्दाफाश हुआ। उत्राण पुलिस ने छापे के दौरान 26.60 लाख रुपये का नकली सामान जब्त किया। यह नकली कॉस्मेटिक गोदाम मोटा वराछा इलाके के सुमेरु सिटी मॉल में धड़ल्ले से चल रहा था। इस गोदाम से आसपास के इलाकों में असली सामान के पैसे लेकर उन्हें नकली चीजें भेजी जा रही थीं। जिसे लेकर पुलिस ने एक सफल कार्रवाई की। लोगों को धोखा देकर हानिकारक वस्तुओं का विक्रय किए जाने का पर्दाफाश हुआ। इस कंपनी के एक कर्मचारी ने ऑनलाइन कॉस्मेटिक सामान खरीदा और इस पूरे घोटाले का खुलासा हुआ। उसके बाद पुलिस ने वराछा के सुमेरु सिटी मॉल में इस गोदाम पर छापा मारा।

