अहमदाबाद
अहमदाबाद स्थित स्वर्णिम कटार डिवीज़न युद्ध स्मारक पर कारगिल विजय दिवस 2025 को अदम्य देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। यह अवसर कारगिल युद्ध के उन वीर योद्धाओं को एक भावभीनी श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने अपने अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान और अडिग संकल्प से भारत की गौरवशाली विजय गाथा लिखी। इस पवित्र अवसर पर, स्वर्णिम कटार डिवीज़न के सभी रैंक, गर्वित पूर्व सैनिक, वीर नारियां (शहीद सैनिकों की पत्नियां), एनसीसी कैडेट्स और एपीएस अहमदाबाद के छात्रों ने देश के बहादुर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक परिसर एकता, गौरव और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता की भावना से गूंज उठा। समारोह का नेतृत्व मेजर जनरल गौरव बग्गा, जीओसी 11 रैपिड (एच) ने किया। उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित किया और उनके बलिदान और दृढ़ता को सलाम किया। इस कार्यक्रम में 22 पूर्व सैनिक, 12 वीर नारियां, 100 एनसीसी कैडेट्स, 50 एपीएस छात्र, 30 अधिकारी, 10 एसएम (सूबेदार मेजर) और अन्य उपस्थित थे। यह आयोजन देशभक्ति की शाश्वत लौ को प्रज्वलित रखने का एक सशक्त स्मरण था

