- शहरी विकास वर्ष 2025 अंतर्गत मुख्यमंत्री के करकमलों से सूरतवासियों को 435.45 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएँ मिलीं
- मुख्यमंत्री ने सूरत शहर को सुपर स्वच्छ लीग में अग्रिम स्थान दिलाने वाले तथा ‘स्वच्छ सूरत’ के बुनियादी स्वच्छताकर्मियों के साथ संवाद कर अभिनंदन किया
गांधीनगर
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत में शनिवार को 73 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 362.45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास कर सूरतवासियों को 435.45 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की भेंट दी। मुख्यमंत्री के करकमलों से सूरत मनपा द्वारा जरूरतमंद नागरिकों के लिए नवनिर्मित 1494 पीएम आवासों का कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ भी किया गया। उन्होंने सूरत शहर को सुपर स्वच्छ लीग में अग्रिम स्थान दिलाने वाले तथा ‘स्वच्छ सूरत’ के लिए बुनियादी कार्य करने वाले स्वच्छताकर्मियों के साथ संवाद कर उन्हें अभिनंदन दिया। सूरत मनपा के 18 सुमन विद्यालयों में इनोवेटिव एजुकेशन देने के उद्देश्य से निर्मित रोबोटिक्स लैब्स कार्यरत हुए हैं। सुमन शालाओं के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को रोबोटिक लैब्स एआई बेस्ड इनोवेटिव एजुकेशन के विषय में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सूरत मनपा के रोबोटिक लैब्स निदर्शन स्टॉल की मुलाकात लेकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल, राज्य के वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी तथा वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अडाजण-पाल स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में सूरतवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी विकास वर्ष अंतर्गत सूरत शहर-जिले में श्रृंखलाबद्ध विकास कार्य हो रहे हैं। सूरतियों की सुख-सुविधा बढ़ाने वाले करोड़ों रुपए के विकास कार्य सूरत के ‘ईज ऑफ लिविंग’ में वृद्धि करेंगे। मुख्यमंत्री ने पिछले दो दशक की सूरत की अविरत विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्ष में विभिन्न विकास परियोजनाओं की झड़ी से सूरत की कायापलट हुई है। सूरतवासियों की सुख-सुविधा तथा ईज ऑफ लिविंग में वृद्धि हुई है। साथ ही साथ, सूरत ने स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में नई पहचान स्थापित की है। आज के करोड़ों रुपए के विकास कार्य सूरतवासियों को विकास के मार्ग पर ले जाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। उन्होंने इन विकास कार्यों तथा भविष्योन्मुखी आयोजन को सूरत इकोनॉमिक रीजन में सामाजिक, आर्थिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लाने वाला बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सूरत विकसित गुजरात के निर्माण में अग्रिम योगदान देगा।
‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2024’ अंतर्गत सुपर स्वच्छ लीग में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की कैटेगरी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में देशभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली सूरत महानगर पालिका तथा सूरतवासियों को मुख्यमंत्री ने अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता तथा विकास में सिरमौर स्थान प्राप्त कर सूरत शहर ने ‘सूरत सोने की मूरत’ की उक्ति सार्थक की है। मुख्यमंत्री ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सुपर स्वच्छ लीग में स्थान प्राप्त कर स्थायी स्वच्छ शहर की उपलब्धि के लिए सूरत की स्वच्छता टीम तथा कर्मचारियों के पुरुषार्थ-परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘स्वच्छ सूरत’ के नींव के पत्थर समान सभी स्वच्छताकर्मी समग्र गुजरात के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। विशेषकर, स्वच्छता को स्वभाव में बुनकर सूरत की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कर्तव्यनिष्ठ बनने का बलपूर्वक अनुरोध करते हुए उन्होंने जल, पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सार्थक करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए गुजरात ने ‘अर्निंग वेल, लिविंग वे’ के मंत्र के साथ शहरों को ग्रोथ हब के रूप में विकसित कर ‘विकसित गुजरात@2047’ का रोडमैप बनाया है। सूरत शहर तथा आसपास के क्षेत्रों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए ग्रोथ हब विकसित करने का प्लान लागू है। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री के वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन फुटप्रिंट के लक्ष्य की दिशा में ई-मोबिलिटी पर विशेष बल दिया।
gujaratvaibhav.com
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 108 किलोमीटर के बीआरटीएस रूट के साथ 450 ई-बसों का संचालन कर सूरत ग्रीन मोबिलिटी के क्षेत्र में देशभर का पहले नंबर का शहर बना है। उन्होंने सूरत मनपा तथा अधिकारियों की प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2005 में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शहरी विकास वर्ष मनाने की शुरुआत की थी, जिससे गुजरात के शहरीकरण को नई दिशा मिली है। राज्य सरकार राज्य के शहरों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाकर ‘शहरीकरण समस्या नहीं, बल्कि अवसर’ मंत्र के साथ नगरों-महानगरों तथा गाँवों को ग्रीन, क्लीन तथा स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। राज्य के शहरों को ग्रीन ग्रोथ अनुकूल बनाने का राज्य सरकार का विजन है।
आज कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध में विजय के पराक्रमी नायकों, शहीद वीर सैनिकों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना का मनोबल बढ़ाकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ विकास की राजनीति से विकसित भारत के निर्माण के लिए दिन-रात कार्यरत हैं। नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में 4079 दिनों का कार्यकाल पूर्ण कर राष्ट्र सेवा से सच्चे जन सेवक की प्रतीति कराई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि सूरत का विकास समग्र देश के लिए दिशासूचक बना है। समग्र विश्व में सूरत शहर ने आगामी 50 वर्ष की जनसंख्या तथा औद्योगिक जल आवश्यकता की पूर्ति का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सूरत तेज गति से विकास मार्ग पर लगातार आगे बढ़ रहा है। सबसे आगे रहना सूरत की आदत और तासीर रही है। स्वच्छताकर्मियों को अभिनंदन देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुपर लीग में सूरत ने समग्र देश में सर्वाधिक अंक अर्जित किए हैं। पाटिल ने हिमायत की कि सूरत के नागरिक गंदगी न करते हुए स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी का वहन करें।
उन्होंने कहा कि कैच द रेन संकल्प में सबके सहयोग के साथ समग्र देश में आठ महीनों …

