- गोपीराम गुप्ता ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की, संस्था की अहमदाबाद महिला विंग की अध्यक्ष बनीं पुष्पा बिंदल
अहमदाबाद । एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट अहमदाबाद के अध्यक्ष के सौजन्य से आज प्रातः अग्रसेन भवन शैला, अहमदाबाद के प्रांगण में गांव गांव में संस्कार शिक्षा एवं सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु एकल हरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मित्तल एवं विश्वनाथ सिंघानिया तथा अहमदाबाद नगर के अग्रणी महानुभावों की गरिमा मई उपस्थिति में श्री हरि रथ का लोकार्पण किया गया। यह रथ सुदूर गांव गांव जाकर देशवासियों में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु कार्यरत रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस रथ में ऑडियो विजुअल तमाम सुविधाएं सुंदर रूप से समाहित करी गई है जिसके फलस्वरूप आदिवासी एवं ग्रामीण जनता को हमारी सनातन संस्कृति की, रामायण इत्यादि धार्मिक ग्रंथों, पूजा पाठ इत्यादि विभिन्न सुंदर धार्मिक एवं सांस्कृतिक बातों की जानकारी एवं शिक्षा उपलब्ध होगी । इस सुअवसर पर उपस्थित समाज के अग्रणी गोपीराम गुप्ता द्वारा हरिरथ मंदिर में बिराजमान भगवान श्री राम परिवार का एवं दिनेश जगनानी का स्वागत दुपट्टा और जय श्री राम का चिन्ह प्रदान कर किया गया एवं इस सत्कार्य हेतु उन्हें हार्दिक बधाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित सभा में सूरत से पधारे एकल हरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मित्तल की उपस्थिति में एकल हरी अहमदाबाद में महिला विंग की स्थापना का उद्घोष भी सभा में हुआ। पुष्पा बिंदल इस महिला इकाई की अध्यक्ष मनोनीत की गई हैं। सभा में अहमदाबाद चैप्टर के मंत्री कमलेश जैन, मंचस्थ राजकुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल और गोपीराम गुप्ता ने भी अपने अपने संभाषण में इस संस्था की प्रवृत्तियों की सराहना करते हुए समाज के व्यक्तियों को इस भगीरथ मुहिम से जुड़ने का आवाहन किया।

