साबरकांठा । साबरकांठा के हिम्मतनगर मामलतदार कार्यालय में नायब तहसीलदार (सर्कल ऑफिसर-गांम्भोई) के रूप में कार्यरत जितेंद्र रमेश पटेल को रु.30 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पकड़ लिया है। जितेंद्र पटेल ने जमीन खनन की अनुमति के लिए राय देने के मामले में रु.30 हजार की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद मेहसाणा एसीबी टीम ने जाल बिछाकर इस भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जितेंद्र रमेश पटेल हिम्मतनगर मामलतदार कार्यालय में नायब तहसीलदार (सर्कल ऑफिसर-गांम्भोई) के रूप में कार्यरत थे।

