नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा, “भारत-यूएस के बीच समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को रेसिप्रोकल टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया था और तीन दिन बाद 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लागू हो गया था. भारत पर बेसलाइन बेसलाइन टैरिफ सहित 26 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था. इसके बाद 90 दिनों के लिए और फिर 1 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया था.”केंद्रीय मंत्री ने संसद को बताया, “भारत और अमेरिका ने के बीच मार्च में ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हुई थी. हमारा उद्देश्य इस डील के पहले चरण को अक्टूबर-नवंबर 2025 तक अंतिम रूप देना था. इसके लिए पहली बैठक दिल्ली में हुई और बाकी बैठकें वाशिंगटन डीसी में हुईं. दोनों देशों के बीच कई वर्चुअल बैठकें भी हुई थी.”उन्होंने कहा, “हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. दुनिया के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है. हम अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित और आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे. हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. हमें विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित देश बन जाएंगे.”
ट्रम्प ने इंडिया को डेड इकोनॉमी बताया, 6 भारतीय कंपनियों पर बैन , पाकिस्तान से ऑयल डील
भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया। उन्होंने कहा- भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या।एक दिन पहले ट्रम्प ने 1 अगस्त 2025 से भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अभी भारत पर अमेरिका का टैरिफ सामान के हिसाब से औसतन 10% के आसपास है। ट्रम्प ने बुधवार देर रात ईरान से प्रतिबंधित रसायन और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खरीद करने वाली 24 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें 6 भारतीय कंपनियां भी हैं।इसके अलावा चीन की 7, UAE की 6, हॉन्गकॉन्ग की 3, तुर्किये और रूस की 1-1 कंपनी शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की।मंत्रालय का कहना है कि इन कंपनियों ने 2024 में ईरानी मूल के 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के उत्पाद यूएई के रास्ते मंगवाए। ईरान इस पैसे से न्यूक्लियर प्रोग्राम बढ़ा रहा है और आतंकी फंडिंग कर रहा है। ईरान पर 2018 से प्रतिबंध है।ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया है। इसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेच सकता है।बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा, हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल की है, जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे। एक तेल कंपनी को इस साझेदारी के लिए चुना जाएगा। शायद एक दिन वे भारत को भी तेल बेचें।ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ ही घंटे पहले उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
सरकार ने देश की इकॉनमी को खत्म कर दिया: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है। इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज भारत जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहा है, वह यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं।”

