अहमदाबाद । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के वाइड एंगल मल्टीप्लेक्स में ‘CALL 104’ फिल्म देखी। राज्य सरकार की 104 हेल्थ हेल्पलाइन की सफलता को दर्शाने वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, स्टारकास्ट और 104 हेल्पलाइन के काउंसलरों की सराहना की। उन्होंने अपील की कि किसी भी तरह की निराशा या हताशा में आत्महत्या जैसे चरम कदम न उठाएँ और प्रेम के साथ जीवन जियें। मुख्यमंत्री ने सभी को एक-दूसरे की मदद करने और मिलकर विकसित गुजरात के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।इस अवसर पर हेल्पलाइन के लाभार्थियों और काउंसलरों ने अपने अनुभव मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किए। 104 हेल्थ हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक आत्महत्या से संबंधित 7,000 से अधिक कॉल्स का सकारात्मक जवाब देकर हजारों जिंदगियाँ बचाई गई हैं।इस अवसर पर अहमदाबाद शहर की मेयर प्रतिभा जैन, राजकीय अगुवा प्रेरक शाह, स्थानीय विधायक, डिप्टी मेयर जतिन पटेल, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दानी सहित कॉर्पोरेशन के पदाधिकारी और कॉर्पोरेटर, फिल्म के निर्माता जय पटेल, निर्देशक राजू पटेल, प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेश व्यास सहित स्टारकास्ट, शुनजीविका के सीओओ जशवंत प्रजापति, 104 हेल्थ हेल्पलाइन के प्रमुख डॉ. धवल मांडलिया, गुजराती फिल्म उद्योग के अग्रणी और नागरिक उपस्थित रहे।

