गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात विकास की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन, और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के मार्गदर्शन में कंडला स्थित दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ने शिलान्यास के मात्र चार महीनों में 1 मेगावाट प्लांट शुरू करके कार्यभार संभाला है। इससे प्रदूषण नियंत्रण और नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में गुजरात ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस प्लांट के शुरू होने से कंडला DPA मेक इन इंडिया मेगावाट स्केल ग्रीन हाइड्रोजन सुविधा शुरू करने वाला भारत का पहला बंदरगाह बन गया। इस प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन, और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, बंदरगाह, नौवहन, और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, बंदरगाह, नौवहन, और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टी. के. रामचंद्रन, और दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने इस परियोजना की तीव्र गति की प्रशंसा करते हुए कहा कि 26 मई 2025 को भुज यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने 10 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शिलान्यास किया था।

