अहमदाबाद । हरे कृष्णा मंदिर, भाड़ज में श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष के एकादशी से पूर्णिमा तक मनाया जाएगा। हरे कृष्णा मंदिर, भाड़ज में भगवान श्री श्री राधा माधव को हर दिन अलग-अलग तरीके से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाए गए झूले पर बिठाकर झुलाया जाएगा। झूले को कैरिलेशन, सेवंती, जरबेरा, गेंदा, रजनीगंधा, ऑर्किड, कामिनी आदि और रंग-बिरंगी माला, फल, सूखे मेवे आदि से सुंदर तरीके से सजाया जाएगा। भगवान श्री श्री राधा माधव को झूले पर बिठाकर आरती की जाएगी और साथ ही विशेष कीर्तन “जय राधा माधव गीती” का गायन किया जाएगा। भक्त भगवान की प्रसन्नता के लिए अलग-अलग तरह के भोग अर्पित करेंगे। पूरे दिन लगातार कीर्तन और भजन का गायन किया जाएगा और मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को भगवान को झुलाने का अवसर प्राप्त होगा। इस विषय में श्री हरि-भक्ति-विलास ने कहा है कि “भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त हर अवसर पर कई त्यौहार रखते हैं और लगातार संकीर्तन करते हैं। अपनी क्षमता के अनुसार भक्त भगवान को गर्मियों के दौरान नाव में बिठाकर, शोभायात्रा निकालकर, उनके कोमल शरीर पर चंदन का लेप लगाकर, गहनों के हार पहनाकर, उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन अर्पित कर, और उन्हें सुंदर चांदनी में झुलाने के लिए बाहर लाया
जाता है।”

