नई दिल्ली/अहमदाबाद। डी.आर.एम. के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले, रोत उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबंधक (सी.एफ.टी.एम.) के रूप में कार्यरत थे। मधुकर रोत 1997 बैच के आई.आर.टी.एस. संवर्ग (भारतीय रेलवे यातायात सेवा) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्हें भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवायें देने का विविध अनुभव है, जिसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, पश्चिमी रेलवे में गांधीधाम में एरिया मैनेजर, अहमदाबाद मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और कनकोर, अहमदाबाद के साथ प्रतिनियुक्ति पर मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य करना शामिल है।अहमदाबाद डिवीजन में सेवा करते हुए, मधुकर रोत ने निजी ढुलाई टर्मिनलों (पी.एफ.टी.) को शुरू करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई, जिससे डिवीजन की ढुलाई संभालने की क्षमता में काफी वृद्धि हुई। गुजरात के कंडला बंदरगाह पर गैर-सरकारी रेलवे (एन.जी.आर.) संचालन पर भारतीय रेलवे की अग्रणी नीति के कार्यान्वयन और निष्पादन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

