श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण रास्ते खराब होने की वजह से इसे 3 अगस्त को ही रोक दिया गया।कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि यात्रा मार्गों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत का काम होगा, इसलिए यात्रा को रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि रास्तों पर मशीनों और कर्मियों की लगातार तैनाती के चलते यात्रा फिर से शुरू करना संभव नहीं है।अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी। इस साल अब तक 4.10 लाख श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 5.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे।
पाकिस्तान में मोर्टार विस्फोट; 5 बच्चों की मौत
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुराने मोर्टार शेल के फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 12 अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना लक्की मरवत जिले में हुई जब बच्चों के एक समूह को पहाड़ियों में एक मोर्टार शेल मिला जो फटा नहीं था और वे उसे अपने गांव ले आए। पुलिस के अनुसार, जब वे उससे खेल रहे थे, तब उसमें विस्फोट हो गया, उन्हें पता ही नहीं था कि यह एक बम है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
तमिलनाडु में नवजात बच्चे की तस्करी केस में 5 लोग गिरफ्तार
तमिलनाडु। तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में एक नवजात बच्चे को बेचने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 13 जुलाई को एक महिला संतोष कुमारी ने थंजावुर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। 25 जुलाई को जब वह घर लौट रही थी, तब उसके प्रेमी दिनेश, उसकी मां वासुगी और दलाल विनोद ने मिलकर बच्चा छीन लिया।
बाद में दिनेश ने बच्चे को एक नि:संतान दंपती राधाकृष्णन और विमला को 1.5 लाख रुपए में बेच दिया। राधाकृष्णन एक सरकारी कर्मचारी हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।

