अहमदाबाद । अहमदाबाद पुलिस ने 574 साल पुराने सरखेज रोजा के गुंबद से चोरी हुए ‘पंजतन पाक कलश’ के मामले को गंभीरता से लिया। एक पखवाड़े की लगातार मेहनत के बाद, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी हुआ सामान भी बरामद किया। पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने इस मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम के साथ-साथ दो नागरिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन नागरिकों ने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद की थी, जिससे अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली। कमिश्नर ने नागरिकों का आभार व्यक्त करके एक नई पहल की है। क्राइम ब्रांच के पीआई एम.एल. सालुंके के नेतृत्व में, पुलिस टीम ने ड्रोन का इस्तेमाल करके चोरों के भागने का रास्ता पता लगाया। इसके बाद, उस रास्ते पर लगे निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। मकरबा-सरखेज रोजा रोड पर स्थित केपी एपिटोम नामक कमर्शियल बिल्डिंग के सीसीटीवी तकनीशियन कनूभाई हिम्मतभाई उकाणी और मैनेजर यतिनभाई नंदलाल शाह ने पुलिस को तुरंत फुटेज उपलब्ध कराई। इस फुटेज की मदद से पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की पहचान की और आरोपियों को पकड़ने में सफल रही। पुलिस कमिश्नर ने इस केस को सुलझाने में कड़ी मेहनत करने वाले क्राइम ब्रांच के कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधों को सुलझाने में जनता और पुलिस के बीच सहयोग कितना महत्वपूर्ण है।

