जबलपुर। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम रेलवे के भावनगर रेलवे स्टेशन से एक साथ तीन नई ट्रेनों की सौगात दी। भावनगर टर्मिनस से अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा से पुणे (हड़पसर) साप्ताहिक सुपरफास्ट एवं जबलपुर से रायपुर इण्टरसिटी नई एक्सप्रेस रेल सेवाओं को माननीय रेल मंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्यों के मंत्रीगण, माननीय सांसदगण, विधायकगण, अन्य गणमान्य नागरिक तथा आमजन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सहभागी बने। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विंध्य एवं महाकौशल की जनता को महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के लिए सीधे कनेक्टिविटी हो जाने से आद्यौगिक, शैक्षणिक एवं पर्यटन को बढ़ावा तथा प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। जबलपुर रेलवे स्टेशन भी ट्रेन उद्घाटन शुभारंभ समारोह का साक्षी बना। इस कार्यक्रम के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन से लोक निर्माण मंत्री मध्य प्रदेश शासन राकेश सिंह, सांसद राजयसभा सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहणी, पाटन अजय विश्नोई, डॉ. अभिलाष पाण्डेय, महापौर जगत बहादुर सिंह, शहर के प्रतष्ठित जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आमजन रेल प्रशासन की तरफ से महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव और मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा सहित रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

