- अध्यक्ष निकी राठी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया
अहमदाबाद । माहेश्वरी सखी संगठन अहमदाबाद ने सावन महीने के उपलक्ष्य में हरियाले सावन का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना से की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों, सरक्षक पूर्व अध्यक्षों, प्रतिष्ठित पद धारकों और हमारी प्रिय सखियों का अध्यक्ष निकी राठी ने सभी का स्वागत किया और आने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया जैसे नवरात्रि, दीपावली के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम उपहार परियोजना और सभी सखियों को भाग लेने के लिए अपील की । पूजा कासठ ने कंपीटिशन के जज ध्रुवी शाह ओर सरोज राठी का परिचय करवाया। ठाकुर जी के झूले को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया और सभी सखियों ने ठाकुर जी को झुलाया। विशेष आकर्षण के लिए सेल्फी पॉइंट रखा गया था और हरियाली थीम के अनुरूप कार्यक्रम स्थल को हरे रंग के पत्तो से सजाया गया। बारह महीनों के त्यौहारो की प्रतियोगिता नृत्य नाटिका के रूप में कराई गई, प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना उपहार दिए गए। साथ ही सचिव सुमन काबरा ने जामनगर गुजरात प्रांत की मीटिंग में सखी से जाने वाले सभी मेंबर्स को सम्मानित किया गया। सभी सखियों को ग्रुप में बांटकर भजनाक्षरी खिलाई गई साथ ही सभी सखियों ने ठाकुर जी के सावन के भजन भी गाये। सभी ने सावन ओर तीज के गीतों पर डांस का आनंद लिया। लकी ड्रा द्वारा ऑनलाइन उष्णकालीन मनोरथ के फोटो वीडियो की गतिविधि के लिए लक्की ड्रॉ निकालकर उपहार दिए गए। प्रोग्राम में करीबन 165 सखियों की उपस्थित रही और सभी को रिटर्न गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में संरक्षक इन्द्रा राठी, सरोज राठी, मीना मूंदड़ा और अनुराधा अजमेरा साथ ही कोषाध्यक्ष सविता जैसलमेरिया,प्रचार प्रसार मंत्री जया जेठा, कार्यकारिणी पूजा कासट, प्रियंका लड्ढा, टीना राठी, स्नेहा माहेश्वरी, लता डागा, निशा नागौरी, उमा माहेश्वरी, उषा माहेश्वरी, अंजुश्री बिरला, भाग्यश्री मूंदड़ा, मनीषा धूत उपस्थित रहीं। gujaratvaibhav.com

