यात्राधाम विकास बोर्ड ने स्तंभेश्वर में 2 करोड़ रुपए के खर्च से यात्री सुविधाओं का विकास किया
गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भरूच जिले के प्राचीन तीर्थक्षेत्र स्तंभेश्वर महादेव की श्रद्धापूर्वक की पूजा-अर्चना की और यज्ञ में आहुति दी। मुख्यमंत्री ने भरूच जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत स्तंभेश्वर महादेव के दर्शन के साथ की। उन्होंने भगवान भोलानाथ से सभी के कल्याण और राष्ट्र–राज्य की निरंतर प्रगति की प्रार्थना कर मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के साथ बातचीत की। प्राचीन तीर्थक्षेत्र स्तंभेश्वर महादेव भरूच जिले की जंबुसर तहसील के कंबोई गांव के निकट मही नदी और अरब सागर के संगम स्थल के समीप स्थित है। इस तीर्थक्षेत्र के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से दो करोड़ रुपए के खर्च से मल्टीपर्पज हॉल, पेवर ब्लॉक्स तथा यात्रियों के बैठने के लिए बैंच आदि का निर्माण या गया है। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे के दौरान विधायक डी.के. स्वामी, पूर्व मंत्री छत्रसिंह मोरी सहित कई पदाधिकारी और स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के महंत विद्यानंद जी महाराज एवं संतगण मौजूद रहे।

