चेन्नई
तमिलनाडु के नमक्कल जिले के वेप्पगौंडनपुथुर गांव में एक पिता ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, यह खौफनाक घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की है।आरोपी की पहचान 36 वर्षीय एम गोविंदराज के रूप में हुई है, जिसने पहले अपनी बेटियों प्रतीक्षाश्री (10), ऋतिकाश्री (7) और देवाश्री (6) की क्रूरता पूर्वक हत्या की और फिर खुद जान दे दी। घटना के दौरान आरोपी की पत्नी और एक साल का बेटा अग्नेश्वरन दूसरे कमरे में थे। उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया था। इससे वे बाहर नहीं आ सके।कर्ज न चुका पाने से मानसिक तनाव में था प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि गोविंदराज ने 20 लाख रुपये का लोन लिया था। इन पैसों से वह बिजनेस शुरू करने और नया घर बनाना चाहता था। लेकिन, वह बिजनेस में नाकाम रहा। अब कर्ज न चुका पाने के चलते तनाव में था। शायद इसीलिए उसने यह कदम उठाया।

