अहमदाबाद । ईपीएफओ के अधिकारियों एवं हेमंत कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी), ईएसआईसी द्वारा बीते दिनों ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसपीआरईई-2025 योजना (ईएसआईसी) और रोजगार प्रोत्साहन योजना (ईएलआई) (ईपीएफओ) का प्रचार किया गया। पीएसयू, बैंक, और निजी कंपनियों के नियोक्ता उपस्थित थे। एसपीआरईई योजना: ईएसआई अधिनियम, 1948 के तहत पंजीकरण को बढ़ावा। 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक खुली। बिना पूर्वव्यापी दंड के, पंजीकरण तिथि से कवरेज। ईएलआइ योजना: 1 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय से रोजगार सृजन। 2 वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य। नए कर्मचारियों को दो किश्तों में 15,000 रुपये तक। हितधारकों को पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया, और सहायता का आश्वासन दिया गया। अधिक जानकारी के लिए www.esic.gov.in (SPREE-2025) याwww.epfindia.gov.in (ELI) देखें।

